Reg No. CG-06-0026209
DOC-20250818-WA0035._page-0002
DOC-20250818-WA0035._page-0003
DOC-20250818-WA0035._page-0004
DOC-20250818-WA0035._page-0001
IMG-20250604-WA0015-1
IMG-20250604-WA0014-1
WhatsApp Image 2025-10-12 at 08.06.13 (1)
छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पाज्योतिष – वास्तुदेश- विदेशराज्य एवं शहररायपुर

Vastu Tips : पर्स में ना रखें ये 4 चीजें, पड़ता है नकारात्म प्रभाव, रूठ जाती है मां लक्ष्मी!

नई दिल्ली। Vastu Tips : वास्तु शास्त्र रहने और काम करने की जगहों के लिए ऊर्जा प्रवाह को संतुलित करने का काम करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर और कार्यालय को सही दिशा में बनाया जाए, तो इससे स्वास्थ्य, समृद्धि, और सुख-शांति में वृद्धि होती है। वास्तु शास्त्र में चीजों के रखने की दिशा और स्थान से संबंधित कई नियम बताए गए है। जिससे बड़ा प्रभाव होता है।

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, पर्स में रखी कुछ चीजें व्यक्ति पर नकारात्मक रुप से प्रभावित करती हैं। जिससे वक्त रहते सही नहीं गया तो कंगाली की तरफ बढ़ते जाती है।

रुपए-पैसे मां लक्ष्मी के प्रतीक माने जाते हैं। अपने पर्स या वॉलेट में कभी भी नोटों को तोड़-मरोड़कर नहीं रखना चाहिए। पर्स में रुपयों को अव्यवस्थित तरीके से रखने पर मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं। इसलिए पर्स में रुपए हमेशा व्‍यवस्थित ढंग से रखने चाहिए।

पर्स में कभी भी कोई नुकीली या धातु से बनी चीजें नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि पर्स में चाकू, पिन और चाबी जैसी चीजें रखने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं। इसके प्रभाव से व्‍यक्ति धीरे-धीरे गरीबी की ओर बढ़ने लगता है।

पर्स को कभी खाली नहीं रखना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है। यह धन की कमी का संकेत है। इसलिए, अपने पर्स में हमेशा कुछ न कुछ पैसे रखें, भले ही वह थोड़ी मात्रा ही क्यों न हो।

पर्स या वॉलेट में कभी भी कोई बिल या पुरानी रसीद जैसी चीजें ना रखें। पर्स में कागजों का ढेर लगाने पर राहु दोष लगता है जो धन हानि और बेवजह के खर्चों का कारण बनता है. इसलिए अपने पर्स से पुरानी चीजें हटा दें।

अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए लेकिन उनकी तस्वीर कभी भी पर्स में नहीं रखनी चाहिए। इससे दोष लगता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूर्वजों की तस्‍वीरों को अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। इसी तरह पर्स में कभी भी भगवान की तस्‍वीर भी नहीं रखनी चाहिए। भगवान की फोटो पूरे सम्मान से पूजा घर में लगाएं।

Mukesh Tiwari

Editor in Chief- Dabang News Today

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!